views
कोरोना ख़ौफ़ नहीं, लॉक डाउन में भी नर्सरी में संभाली पौध
सीधा सवाल । चितौड़गढ़। मानसून सिर पर है और कभी भी बरसात शुरू हो सकती है। बरसात के दौरान पौधरोपण को लेकर वन विभाग ने भी अपनी कमर कस ली है। चितौड़गढ़ जिले को हरा भरा बनाने के लिए वन विभाग ने 12 लाख पौधे तैयार किए हैं, जो वन विभाग के अलावा जिले के लोग भी पौधरोपण के लिए पौधे ले जा सकेंगे। बड़ी बात यह कि हर तरफ कोरोना का असर दिखा है लेकिन वह विभाग की तैयारियों पर कोरोना का असर नहीं रहा। यही कारण है कि वन विभाग की जिले में स्थित नर्सरियों में इतनी बड़ी संख्या में पौध तैयार हुई है। कोरोना संक्रमण और लॉक डाउन का भी इस पर असर नहीं पड़ा। इसका कारण है कि मुख्यालय को छोड़ सभी नर्सरियां ग्रामीण क्षेत्रों में हैं और अधिकांश पर स्थानीय लोग काम करते हैं।
जानकारी के अनुसार मानसून में बरसात के बाद जिले को हरा भरा बनाने के लिए वन विभाग इस बार जिले के जंगल में पौने दो लाख पौधे लगाएगा। मानसून पूर्व ही लक्ष्य निर्धारित करने के बाद वन विभाग ने पौधरोपण की तैयारियां शुरु कर दी थी। विभाग की नर्सरी में पौधे तैयार करने का कार्य लगातार जारी था। वहीं 22 मार्च से पूरे देश में लॉक डाउन लागू हो गया और लोग घरों में बंद हो गए थे। लेकिन वन विभाग की तैयारियों पर इसका कोई असर नहीं रहा। विभाग के उच्च अधिकारियों के निर्देश पर नर्सरी में कार्यरत कर्मचारी एवं ठेकाकर्मी लगातार काम करते रहे। इसी का परिणाम है कि आज बड़ी संख्या में पौध तैयार हुई है, जो आगामी वर्षो में जिले को हरा भरा बनाएगी। वहीं जहां वन विभाग को पौधरोपण करवाना है इसके लिए चयनित स्थानों पर वन विभाग, एक बारिश होते ही पौधे लगाने का काम शुरु कर देगा। जानकारी मिली है कि जिले में वन विभाग की कुल 16 नर्सरियां गए, जिनमें 12 लाख पौधे हैं। इस वर्ष वन विभाग तो पौधरोपण करेगा ही साथ ही जिले की विभिन्न संस्थाओं व लोगों की और से भी पौधरोपण करेंगे। इन्हें भी पौधे वन विभाग ही उपलब्ध करवाएगा। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि वन विभाग ने पूरे जिले में पौधरोपण के लिए 12 लाख पौधे तैयार किए हैं।
भैंसरोगढ़ में पौधरोपण की शुरुवात
उपवन संरक्षक शशिशंकर पाठक ने बताया कि जिले में पौधरोपण की शरुवात हो चुकी है लेकिन अभी पौधरोपण वहीं हुवा जहां बरसात हुई है। उन्होंने बताया कि दो-तीन पहले भैंसरोड़गढ़ क्षेत्र में अच्छी बरसात हुई थी। ऐसे में मंगलवार को भैंसरोगढ़ क्षेत्र का दौरा कर पौधरोपण की शुरुवात की।
वन क्षेत्र में लगेंगे पौने दो लाख पौधे
उपवन संरक्षक शशिशंकर पाठक ने बताया कि इस वर्ष वन विभाग की और से पौने दो लाख पौधे तो वन क्षेत्र में ही लगेंगे। इसके अलावा भी सड़क किनारे भी पौधरोपण होगा। करीब 80 किलोमीटर सड़क के दोनों और पौधरोपण होगा, जिससे सड़क किनारे हरियाली मिलेगी। इसके लिए प्लान तैयार किया जा रहा है। जंगल मे कंटीली प्रजातियों वाले और सड़क किनारे चौड़ी पत्तियों वाले पौधे लगाए जाएंगे।
पांच फीट ऊंचाई वाले पौधे भी
वन विभाग की ओर से नर्सरियों में अच्छी नस्ल की पौध तैयार की है। इनमें से कुछ पौधे तो 2 वर्ष पुराने भी हैं। कई पौधे ऐसे भी हैं, जिनकी ऊंचाई 5 फीट से भी ज्यादा है। यह पौधे नर्सरी से निकल कर जमीन पर खेत व वन क्षेत्र में लगेंगे तो और ज्यादा तेज गति से आगे बढ़ेंगे।
16 नर्सरियों में तैयार किए पौधे
12 लाख पौधे तैयार करने के लिए वन विभाग की टीम काफी लंबे समय से कार्यरत थी। इसके लिए जिला मुख्यालय सहित पूरे जिले में 16 नर्सरियां हैं। जिला मुख्यालय के निकट सेमलपुरा के यहां भी विभाग की एक नर्सरी है। यहां भी काफी अच्छी पौध तैयार की गई है।
जिले में मानसून के दौरान पौधरोपण को लेकर 12 लाख पौधे तैयार किये हैं। चितौड़गढ़ जिले के वन क्षेत्र में भी करीब पौने दो लाख पौधे लगाए जाएंगे। बरसात होने का इंतजार किया जा रहा है। भैंसरोड़गढ़ क्षेत्र में बरसात हो गई तो फिर वहां पौधारोपण की शुरुवात कर दी गई।
शशिशंकर पाठक, उपवन संरक्षक चितौड़गढ़