4410
views
views
सीधा सवाल । चितौड़गढ़। जिले के सावा-शम्भूपूरा में स्थित अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट (आदित्य सीमेंट) से कुछ माह पूर्व निकाले एक श्रमिक ने यूनियन पदादिकारी के साथ श्रम विभाग कार्यालय के बाहर धरना शुरू कर दिया। श्रमिक का आरोप है कि लंबा समय निकलने के बाद भी श्रम विभाग ने भी उसकी सुनवाई नहीं की। मामले की सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और समझाईश कर धरना खत्म करवाया।