views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। भदेसर उपखंड में प्रयास संस्था भदेसर ने बांटी खाद्य सामग्री, सूखा राशन, मास्क व अन्य घरेलू सामग्री ।
प्रयास संस्था के भदेसर ब्लॉक समन्वयक माधव लाल ने बताया कि इस कोरोना महामारी के समय संस्था ने भदेसर ब्लॉक की ग्राम पंचायत नाहरगढ़,भादसोड़ा, कुंथना,बागुण्ड, कन्नौज,सुखवाडा, धीरजी का खेड़ा,पिपलवास,भालुण्डी व आक्या के गावो मे 5000 मास्क बनाकर निशुल्क वितरित करवाये तथा जरूरतमंद व असहाय परिवारो को जिसमें एकल नारी,दिव्यांग,जिनका नाम खाद्य सुरक्षा मे नही है व वृद्ध जिनका कोई सहारा नही हो एसे जरुरतमंदों का सर्वे करके करीब 150 राशन किट खाद्य सामग्री व सुखा राशन एवं अन्य घरेलू वस्तुएं वितरित की गई।तथा कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए लोगो में जागरूकता फैलाई जिसमें सावधानी बरतने, इसे फैलने से रोकने और सरकार एवं प्रशासन के बताए नियमों का पालन करने को भी कहा गया। मास्क बनाने,वितरित करने व सामग्री वितरण करने में नारायणी भील, इनुश मोहम्मद शेख, रामचन्द्र भील, गीता, गायत्री व नारायण भील आदि ने सहयोग प्रदान किया।