views
सीधा सवाल । चित्तौड़गढ़। जिले के चंदेरिया थाना अंतर्गत घोसुंडा गांव मे एक घर में चोर घुसे ओर मकान मालिक को उठा कर अलमारी की चाबी मांगी। जब चाबी नहीं दी तो चोरों ने लोहे के सरिए से सिर में वार कर दिया। इससे मकान मालिक को काफी गहरी चोट आयी है। जानकारी के अनुसार कैलाशचंद्र पुत्र नंदराम खटीक निवासी घोसुण्डा गुरुवार रात्रि को अपने घर में सोए हुए थे। रात्रि करीब 3 बजे दो अज्ञात बदमाश खिड़की तोड़कर अंदर घुसे ओर घर की तलाशी लेना शुरू कर दिया। जब तलाशी में उन्हें कुछ नहीं मिला तो अलमारी की चाबी के लिए कैलाशचंद्र को जगाया ओर चाबी मांगी।जब कैलाशचंद्र ने चाबी नहीं दी तो चोरों ने उनसे हाथापाई की ओर साथ लाए लोहे के सरिये से सिर पर वार कर दिया। सरिये की लगने से सिर में गहरी चोट आई। आवाज सुनकर आस-पास के लोग जाग गए, जिससे दोनों चोर भाग खड़े हुए। कैलाशचंद्र को पहले घोसुण्डा चिकित्सालय ले गए। यहां उपचार के बाद चितौड़गढ़ के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।