views
चित्तौड़गढ़। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम चित्तौड़गढ़ डिपो के को एमओ को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात इस संबंध में राज्य राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम मुख्यालय जयपुर के कार्यकारी निदेशक प्रशासन एमपी मीणा ने आदेश जारी किया है। उन्होंने आदेश में लिखा कि आनंद प्रकाश पन्नूसा कनिष्ठ अभियंता ब प्रबंधक (संचालन) चित्तौड़गढ़ चित्तौड़गढ़ आगार को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन काल में इनका मुख्यालय यांत्रिक विभाग मुख्यालय जयपुर में रहेगा। निलंबन काल में इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा। गौरतलब है कि गत दिनों राजस्थान रोडवेज के एमडी ने चित्तौड़गढ़ रोडवेज डिपो कार्यालय का निरीक्षण किया था। इस दौरान कार्यशाला का भी उन्होंने निरीक्षण किया, जिसमें कई कमियां सामने आई थी। करीब 3 माह से रोडवेज की बसें कार्यशाला में खड़ी है लेकिन इनकी मरम्मत तक नहीं करवाई गई थी, जबकि स्टाफ भी उपलब्ध था। इन सारी बातों को लेकर एमडी काफी खफा दिखाई दिए थे। निरीक्षण के दौरान ही उन्होंने नाराजगी भी जताई थी तथा बसों की सुधार के निर्देश दिए थे।