views
राशमी के देवीपुरा क्षेत्र में हुई थी वारदात
सीधा सवाल । चितौड़गढ़। जिले के राशमी थाना क्षेत्र के देवीपुरा गांव में गत दिनों मारपीट में घायल हुए एक युवक ने उदयपुर चिकित्सालय में उपचार के दौरान
दो दिन पूर्व दम तोड़ दिया। इस मामले में राशमी थाना पुलिस ने हत्या की धाराएं जोड़ते हुए शनिवार को दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।
राशमी थाना पुलिस ने बताया कि गत 20 जून को थाना क्षेत्र के देवीपुरा गांव में दो पक्षों में लडाई झगडे में एक पक्ष से मोहनलाल अहीर गंभीर घायल हो गया था। इस पर थाना राशमी पर दोनों पक्षों ने जानलेवा हमले का मामला दर्ज कराया था। दोनों पक्ष सीएचसी राशमी व चितौड़गढ़ से रैफर होकर उदयपुर में इलाजरत थे। उदयपुर में उपचार के दौरान लालपुरा निवासी मोहनलाल (32) पुत्र दोला अहीर की गुरुवार रात को मृत्यु हो गई थी। इसके शव का शुक्रवार को पोस्टमार्टम करवाया गया था। इस मामले में राशमी पुलिस ने पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव के आदेश की पालना में व एएसपी सरितासिंह के निर्देशन व डिप्टी दलपतसिंह भाटी के सुपरविजन में हत्या के आरोपी की गिरफतारी हेतु एक विशेष टीम थानाधिकारी रमेश कविया, एएसआई रामलाल, हैड कांस्टेबल शैतानसिंह, कांस्टेबल नानूलाल, रामचन्द्र व चालक राकेश कुमार ने त्वरित कार्यवाही करते हुवे देवीपुरा निवासी मनोहरलाल पुत्र नारायण अहीर व रामचन्द्र पुत्र नारायण अहीर को उदयपुर से डिटेन कर लिया। मामले में मृतक मोहनलाल पुत्र दोला अहीर का उदयपुर के एमबी हॉस्पिटल में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया। मामले में शनिवार को पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।