views
सीधा सवाल । भीलवाड़ा। भीलवाड़ा के बिगोद थाना पुलिस ने गोविन्द पुरा रोड पर नाकेबन्दी के दौरान ट्रेक्टर ट्रोली में से 414 किलो अवैध डोडा-पोस्त बरामद किया है। यह डोडा-पोस्त ट्रेक्टर चालक क्रेशर गिट्टी की आड में भरकर ले जा रहा था। पुलिस ने इस मामले में आरोपी चालक को गिरफ्तार करके ट्रेक्टर-ट्रोली जप्त कर ली है। वहीं पुलिस चालक से डोडा-पोस्त कहां से लाने और ले जाने के बारे में पुछताछ कर रही है।
माण्डलगढ थाना प्रभारी रोहितांश देवन्दा ने कहा कि बिगोद थाना प्रभारी छुट्टी पर होने के कारण पुलिस अधिक्षक के निर्देश पर मैंने यहां का प्रभार संभाला था। इसी दौरान एक मुखबीर से सूचना मिली की एक व्यक्ति ट्रेक्टर-ट्रोली में अवैध डोडा-पोस्त लेकर आ रहा है। इस पर नाकेबन्दी करके ट्रेक्टर-ट्रोली को पकडा गया। उसकी तलाशी ली गयी तो क्रेशर गिट्टी के नीचे 20 कट्टों में 414 किलो अवैध डोडा-पोस्त भरा हुआ था। इस पर बिगोद थाना क्षेत्र के जोजवा ग्राम निवासी मुकेश बैरवा को गिरफ्तार कर लिया गया।