views
सीधा सवाल । चितौड़गढ़।
शहर के सदर थाना पुलिस ने अवैध रूप से शराब बेचते एक जने को गिरफ्तार किया
है। सदर थाना पुलिस के अनुसार रविवार दोपहर मुखबीर से अवैध शराब बेचने की
सूचना मिली। इस पर रेलवे स्टेशन के यहां मीनाक्षी होटल रेल्वे स्टेशन के
पास गली मे सुलभ कॉम्पलेक्स के पास गणेशसिंह पुत्र लक्ष्मणसिंह निवासी
सालरिया खुर्द थाना शाहपुरा जिला भीलवाडा शराब बेचते पाया गया। इसके पास से
कुल 51 पव्वे देशी शराब मिली। गणेश सिंह को उक्त देशी शराब अपने कब्जे रख
कर बेचने/परिवहन करने बाबत अनुज्ञापत्र या लाईसेस के बारे में पूछा तो नहीं
होना बताया। इस प्रकार गणेश सिंह द्वारा बिना अनुज्ञापत्र के कोविड 19
कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु लोकडाउन के दौरान अवैध शराब की बिक्री करना
अपराध धारा 19/54 एक्साईज एक्ट व धारा 188 भादस का वर्जी पाया गया। इस पर
इसे गिरफ्तार कर लिया।