views
गिरफ्तारियों पर जताया रोष
सीधा सवाल । चितौडगढ़। जिले के निकुम्भ थाना क्षेत्र में डेढ़ वर्ष पूर्व हिन्दू भाई का शव समुदाय विशेष के व्यक्ति के कुए पर मिलने के मामले में प्रदर्शन किया था।मामले में विश्व हिन्दु परिषद सहित विभिन्न हिन्दुवादी संगठनो ने धरना प्रदर्शन किया था, जिसके बाद कार्यकर्ताओ के विरूध मामले दर्ज कर लिए गये थे। यह मामला दर्ज होने के डेढ़ वर्ष बाद गिरफ्तारी की जिस
से कार्यकर्ताओ में रोष है। विहीप के जिला मंत्री ने आरोप लगाया है कि जनप्रतिनिधीयों ने अपनी राजनितीक महत्वकाक्षाओं की पूर्ती के लिए न्याय के लिए प्रदर्शन करने वाले हिन्दु युवाओं को अपनी राजनितीक द्वेषता का शिकर बानाया। सामाजिक हित में संगठन द्वारा प्रति वर्ष कार्यक्रम आयोजित कर युवाओं को नेतिक उत्थान एवं सामाजिक उत्थान की दिशा में कार्य करने के लिए प्रेरित किया जाता है। ऐसे संगठन से जुड़े पदधिककरियों की प्रसिद्धी को समाप्त करने के लिए इस प्रकार प्रकण दर्ज करवाया गया। लंबे समय से संगठन सामाजिक हित में हिन्दू जन जाग्रती का कार्य कर रहे है।
जिला मंत्री के रूप में कार्यरत राकेश कोठारी के बढते कद को लेकर आशंकीत बड़े नेता ने खु दको साबित करने के लिए कार्यकर्ताओं को मोहरा बनाते हुए उनके भविष्य के साथ खिलवाड किया। यह मामला इस बात का प्रत्यक्ष प्रमाण है कि अपनी राजनितीक महत्वकाक्षाओं की पूर्ती के लिए यह बडे नेता कार्यकर्ताओ की बली चढा देते है। संगठन का इन कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी का विरोध करता है और पूर्व शासन काल में किए गये इस कृत्य की कड़ी निन्दा करता है। कार्यकर्ताओं के जेल जाने पर भविष्य में कभी भी अनिती पूर्ण कार्य के विरोध मे लोग स्वेच्छीक रूप से आगे आने से परहेज करेंगे।