33705
views
views
एजेंसी। जोधपुर। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो जोधपुर की टीम ने चितौडग़ढ़ जिले में एक मकान पर रेड देकर वहां से भारी मात्रा में अफीम का दूध पकड़ा है। मकान से करीब 234 अफीम मिली है। एक व्यक्ति का हिरासत में लिया गया है। जिससे रविवार देर रात तक ब्यूरो की टीम पूछताछ में जुटी थी। कार्रवाई में अजमेर टीम को भी शामिल किया गया है।
ब्यूरो के निदेशक विजेंद्र सिंह ने बताया कि चितोडग़ढ़ जिले में रहने वाले रामेश्वरलाल धाकड़ के मकान पर अवैध रूप से अफीम का दूध पड़ा होने की जानकारी टीम को मिली थी। इस पर अजमेर और जोधपुर की टीमों को गठन कर उक्त मकान पर छापा मारा गया। तब यहां से 234 किलो ग्राम से ज्यादा अफीम का दूध बरामद हुआ। रामेश्वरलाल धाकड़ को हिरासत में लेकर पूछताछ चल रही है।