views
छोटीसादड़ी। पत्रकार पर हुए प्राणघातक हमले एवं अपहरण के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। डीवाईएसपी गोपाल लाल हिंडोनिया ने बताया कि पत्रकार पारस जणवा पर हुए हमले में अरविंद जाट, अंकित जाट,शौकीन जाट,राकेश जाट को गिरफ्तार किया है। वही, अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। पत्रकार जणवा हुए जानलेवा हमले व अपहरण कर मारपीट करने के मामले में घटना में प्रयुक्त हथियार, कारे अभी भी बरामद नही हुई है। गौरतलब है कि 10 जुलाई की रात को नगर के एक मीडियाकर्मी के कार्यालय पर बैठे पत्रकार पारस जणवा का शुक्रवार रात अचानक से दस से पंद्रह लोग ने कार्यालय के अंदर घुस आए और जणवा के साथ मारपीट करते हुए उसे जबरन अपनी कार में उठा कर ले गए। इस दौरान साथी बीच बचाव में आए तो उन्होंने दोनों को रोकते हुए गाली गलौच करते हुए मारपीट करते हुए उसे खिंच कर धक्का दे दिया। बाद में पारस जणवा को कार में अपहरण कर ले गए। सोशल मीडिया व स्थानीय पत्रकारों ने अपहरण व हमले की जानकारी पुलिस प्रशासन को दी। इसके बाद पुलिस प्रशासन ने अवैध खननकर्ताओं के ठिकानों पर दबिश देकर पारस जणवा को इनके कब्जे से मुक्त करवाया था। और पत्रकार को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उदयपुर रेफर किया गया था।