views
छोटीसादड़ी। उपखंड क्षेत्र के चरलिया गांव में गुरुवार शाम देसी शराब की धरपकड़ के लिए गई आबकारी टीम को विरोध का सामना करना पड़ा। टीम को अवैध शराब तो नहीं मिली बल्कि उल्टे विभाग की गाड़ी से ही एक युवक कैलाश पिता भूरा बांछड़ा निवासी चरलिया कुचलकर गंभीर घायल हो गया। इससे उसके हाथ, पैर व रीढ़ की हड्डी टूट गई। इस पर परिजनों ने हंगामा करते हुए आबकारी विभाग पर ही आरोप लगाया कि टीम ने जानबूझकर युवक को कुचला और खेतों में खड़ी फसल पर गाड़ियां दौड़ाई। जबकि विभाग के अधिकारियों ने इस बात से इनकार करते हुए ग्रामीणों पर पत्थरबाजी का आरोप लगाया और यह बताया कि बचकर भागते वक्त युवक अचानक गाड़ी के सामने आ गया इससे उसकी टक्कर हो गई। हादसे के बाद युवक को इलाज के लिए छोटीसादड़ी चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया।
दोनों पक्ष आमने-सामने पुलिस करेगी जांच
आबकारी विभाग के अधिकारियों का कहना है कि आबकारी विभाग की टीम चरलिया गांव में अवैध शराब के लिए दबिश देने पहुंची थी लेकिन ग्रामीणों ने टीम के ऊपर पत्थरबाजी कर दी। ऐसे में बीच-बचाव कर खेतों में गाड़ियों को दौड़ाकर वहां से भाग रहे थे। इस दौरान युवक उनकी गाड़ी की चपेट में आ गया। घटना के बाद सूचना मिलने पर पुलिस चिकित्सालय पहुंची घटना के बारे में जानकारी लेकर जांच शुरू कर दी।
ग्रामीणों ने एकत्र होकर जताया विरोध
घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए तथा घायल युवक को छोटीसादड़ी चिकित्सालय में भर्ती करवाया। ग्रामीणों ने पहले तो गांव में और उसके बाद अस्पताल में आबकारी विभाग के खिलाफ विरोध जताया। ग्रामीणों ने पुलिस से मामले में निष्पक्ष जांच करते हुए कार्रवाई की मांग की है।
इनका कहना है
आरोप झूठे हैं, चरलिया गांव में अवैध शराब की भट्टिया संचलित होने की सूचना पर टीम दबिश देने पहुंची परंतु लोगों द्वारा आबकारी विभाग की गाड़ी पर पत्थर बाजी की गई। टीम जान बचा कर मौके से आ रही थी इस दौरान ये हादसा हुआ।
भरत मीणा, आबकारी अधिकारी, छोटीसादड़ी
एक मामला दर्ज किया है, जांच चल रही है
अभी तक की जांच में यह सामने आया है कि आबकारी की टीम पर ग्रामीणों ने पत्थरबाजी की थी। उस दौरान जान बचाकर भागते समय या युवक टीम की गाड़ी से घायल हुआ है। मामले में युवक के परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज की है उसकी जांच शुरू कर दी गई है। आबकारी विभाग की तरफ से अभी कोई रिपोर्ट हमें नहीं मिली है।
रविंद्र प्रताप सिंह, सीआई, छोटीसादड़ी