views
छोटीसादड़ी। उपखण्ड क्षेत्र के साटोला गांव में अज्ञात कारणों के चलते एक युवक ने फाँसी के फंदे पर झूल कर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए छोटीसादड़ी सामुदायिक चिकित्सालय के मुर्दाघर लाया गया। यहां पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने बताया कि साटोला निवासी राजमल पुत्र रामलाल टांक मालिखेड़ा ने रिपोर्ट देकर बताया कि उसका भतीजा नरेंद्र टाकं पुत्र रुपचन्द टांक ने अपने कमरे में छत पर लगी बल्लियों के सहारे फांसी का फंदा तैयार कर उस पर लटक कर अपनी जान दे दी। मृतक नरेंद्र शादी शुदा है और वर्तमान में पत्नी बच्चों सहित पीहर गई हुई थी। घर पर माता और पिता रूपचंद अलग कमरे में सो रहे थे। शनिवार सुबह रूपचंद ने खिड़की से झांक कर देखा तो नरेंद्र फंदे पर लटक रहा था। इस पर उसने मोहल्लेवासियों को सूचना दी। घटना की सूचना पाकर बड़ी संख्या में मोहल्ले वासी व ग्रामीण एकत्रित हो गए तथा पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा युवक के शव को ग्रामीणों की सहायता से नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए छोटीसादड़ी चिकित्सालय के मुर्दाघर लाया गया। जहां पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।