views
छोटीसादड़ी। क्षेत्र के स्वरुपगंज में कई दिनों से बारिश की अधिक कमी को देखते हुए भूमि पुत्र के चेहरे पर चिंता की लकीरें साफ झलक रही है। ऐसे में रूठे हुए इंद्रदेव को मनाने के लिए कई प्रकार के जतन किए जा रहे हैं। गांव में कई मंदिरों में श्रावण मास पर अखंड जोत जलाई जा रही है। महिलाओं द्वारा प्रतिदिन शाम को राम धुन का आयोजन तो, कहीं सुंदरकांड सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए स्वरुपगंज में चारभुजा मंदिर पर धाकड़ समाज द्वारा क्षेत्र में अच्छी बारिश की कामना वह खुशाली के लिए शनिवार शाम को सुंदरकांड का आयोजन रखा गया। साथ ही रविवार सुबह को पंडित महेश आचार्य, आचार्य मुकेश शास्त्री, पंडित देवांशु शर्मा द्वारा विधि विधान पूर्वक शुभ मुहूर्त में इंद्रदेव को प्रसन्ना एवं क्षेत्र की खुशहाली के लिए एक कुंडी महायज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें ग्यारह जोड़ो सहित एक कुंडी महायज्ञ में आहुतियां दी गई। सुबह से शाम तक हवन का कार्यक्रम चला। इस दौरान नोनराम किलोरिया, देवीलाल किलोरिया, मदनलाल धाकड़, मदनलाल किलोरियां, गोपाल धाकड, रतनलाल धाकड़, लक्ष्मीलाल किलोरिया, गोपाल किलोरिया,देवीलाल धाकड़ जोड़े सहित आहुतियां दी गई। हवन के बाद मोहनभोग का भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान कई ग्रामीण मौजूद रहे।