views
छोटीसादड़ी। पंचायत समिति के राजीव गांधी सभागार में एसडीएम की अध्यक्षता मे साप्ताहिक बैठक आयोजित हुई। जिसमें पानी,बिजली, मौसमी बीमारी,कोरोना संक्रमण, सड़क अन्य अन्य विभागों के बारे में चर्चा की गई। सभी विभागाध्यक्षों को जनसुनवाई के प्रकरणों का तीव्र गति से निस्तरण करने के लिए निर्देशित किया गया। जिसमें तहसीलदार, विकास अधिकारी एवं ब्लॉक लेवल अधिकारी व सभी अधिकारीयों ने भाग लिया। एसडीएम ने सभी ब्लॉक लेवल अधिकारीयों को निर्देशित किया गया कि अपने अपने विभाग में सभी कर्मचारियों द्वारा मास्क अनिवार्य रूप से पहने एवं समय समय पर कार्यालय को सेनेटाईज करें एवं साबुन से हाथ धोये। इस दौरान राजकीय जन कल्याणकारी योजना को आमजन तक पहुंचाए एवं किसी भी व्यक्ति को कार्यालय का चक्कर नही कटवाए। लोक सेवा गारन्टी अधिनियम के तहत समय पर काम करे। चिकित्सा विभाग से डॉ कुमुद माथुर से कोरोना महामारी के बारे में जानकारी ली और सभी एएनएम को ग्रामीण में कोरोना के संक्रमण के बारे में जानकारी के बारे में निर्देशित किया गया। साथ ही सैम्पलिंग कोरोना की जांच बढाने के लिए निर्देशित किया गया। इसके साथ ही ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि जो कर्मचारी मुख्यालय पर नही रहता है।उसका मकान किराया देय नही होगा एवं बाहर से आने वाले कर्मचारियों की कोरोना टेस्ट करवाया जाना अनिवार्य है। तहसीलदार छोटीसादडी को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक पटवारी अपने- अपने पटवार मुख्यालयों पर उपस्थित रहेगें। यदि किसी के पास दो या तीन चार्ज है, तो वह दिन तय करे की इस वार को यहां उपस्थित होगा। इस दौरान बैठक में तहसीलदार सुन्दरलाल कटारा, विकास अधिकारी विश्वनाथ शर्मा, बीसीएमओं डॉ कुमुद माथुर, सीबीईओ महेन्द्रसिंह गुप्ता, लोक सार्वजनिक निर्माण विभाग जेईएन दयाराम मीणा,सहायक अभियन्ता अवीवीएनल सहित अधिकारी मौजूद रहे।