views
छोटीसादड़ी। पंचायत समिति के सभागार में सोमवार को एसडीएम विनोद मल्होत्रा की अध्यक्षता में जन आधार के सम्बन्ध में ई-मित्रा कियोस्क धारको की बैठक आयोजित हुई। बैठक में एसडीएम मल्होत्रा ने जन आधार वितरण में आ रही समस्याओ की जानकारी लेकर ईमित्र संचालको को आम जनता का सहयोग करने व उन्हे बार बार ई-मित्रा के चक्कर न कटवाने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि हर ई-मित्रा पर रेट लिस्ट लगी होनी चाहिये। जो ई-मित्र संचालक बैठक में उपस्थित नही हुए उन पर कार्यवाही करते हुए एक हजार रूपये की शास्ति आरोपित की गई। ई-मित्र अम्बावली से मनोहर कुमावत, बम्बोरी से पवन मेघवाल,जितेन्द्र सुथार,धोलापानी से बहादुर मीणा,करजू से सत्येन्द्र धाकड़, सेमरथली से विक्रम राजपुत, कालाकोट से किशनलाल मीणा व सुबी से हिम्मत कुमावत आदि पर एसडीएम ने शास्ति आरोपित की है। साथ ही जिन ई-मित्र द्वारा जन आधार कार्ड वितरण की प्रगति धीमी थी। उन ईमित्र संचालको को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए तीन दिवस में अपनी प्रगति बढाने को कहा गया। कियोस्क धारक कालाकोट से किशनलाल मीणा, पिथलवडी से हमीद खॉं, रम्भावली से दिलीप कुमार जैन, गणेशपुरा से राजेन्द्र रेगर, अम्बावली से मनोहर कुमावत आदि को नोटिस जारी किया गया। इसके बाद भी यदि प्रगति धीमी रही तो एसडीएम द्वारा इन ईमित्रो की आईडी बन्द करने की कार्रवाही की जाएगी। इस दौरान ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी बीरबल मीणा व सूचना सहायक मदनलाल मौजूद रहे।