views
छोटीसादड़ी। राजस्थान बोर्ड (आरबीएसई) 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम मंगलवार शाम 4 बजे जारी किए गए। विद्यानिकेतन स्कूल की छात्रा कशिश गोदवानी ने 96 प्रतिशत प्राप्त किए हैं। द राइजिंग स्कूल की छात्रा रम्भावली निवासी दिव्यांशी पुत्री दिनेश मेहता ने 95.67 प्रतिशत प्राप्त किए हैं।मोहम्मदिया सीनियर सेकेंड्री स्कूल का छात्र क्रिश जायसवाल ने 95.17 प्रतिशत अंक अर्जित किए। आदर्श विद्या मंदिर स्कूल के गोपाल पाटीदार ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है। आदर्श विद्या मंदिर स्कूल के पल्लव सोनी ने 94.33 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। होली नेम्स सेकंडरी स्कूल के छात्र कनिष्क चव्हाण ने 94 प्रतिशत अंक हासिल किए। विद्यानिकेतन स्कूल के युवराज सिंह 93.50 प्रतिशत अंक प्राप्त किये वही इसी विद्यालय की छात्रा अक्षिता पाटीदार ने 92.50 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।राउमावि गोमाना की जय पाटीदार 92.17 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।आदर्श विद्या मंदिर स्कूल के मोहित मोची ने 92 प्रतिशत प्राप्त किए। स्वरूपगंज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की कृष्णा धाकड़ 92 प्रतिशत हासिल किए। मोहम्मदिया सेकेंडरी स्कूल के वैभव टांक ने 91.33 प्रतिशत इसी विद्यालय की छात्रा फातेमा बोहरा ने 90.33 प्रतिशत बुरहानुद्दीन बोहरा ने 90 प्रतिशत अंक हासिल किए। योगिता गौड़, इनोसेंट चिल्ड्रन अकैडमी की छात्रा ने 90.33 प्रतिशत हासिल किए। गोमाना, रम्भावली,स्वरूपगंज विद्यालय का कक्षा 10 का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा।
क्रिश जायसवाल बना चाहता है आईपीएस
मोहम्मदिया सेकेंडरी स्कूल के छात्र क्रिश जायसवाल ने 95.17 प्रतिशत अंक हासिल किए। जो देश की सेवा के लिए आईपीएस बनने की तमन्ना रखते है। अपनी इस सफलता का श्रेय अपनी माता श्वेता जायसवाल को देते है। उन्हों ने दिन में 3 से चार घण्टा पढ़ाई कर ये सफलता हासिल की है।
इंजीनियर बनना चाहते हैं गोपाल पाटीदार
आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय के छात्र गोपाल पाटीदार ने 95 प्रतिशत अंक हासिल कर आगे गणित विषय लेकर इंजीनियर बनना चाहते है। इस सफलता का श्रेय माता-पिता और विद्यालय के शिक्षकों को दिया है। जब भी समय मिलता वे पढ़ाई करते रहते।