views
छोटीसादड़ी। शहर के राजकीय महाविद्यालय के चालू सत्र में कुल 200 सीटों पर स्नातक कला प्रथम वर्ष के लिए ऑनलाइन आवेदन 28 जुलाई से शुरू हो चुके हैं। प्रवेश नोडल अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि स्नातक कला प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने क विद्यार्थी किसी भी ईमित्र पर जाकर अपनी एसएसओ आईडी द्वारा ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ओबीसी अथवा एमबीसी वर्ग के छात्र इस बात का विशेष ध्यान रखें कि ओबीसी अथवा एमबीसी संबंधी प्रमाण पत्र अधिकृत अधिकारी द्वारा एक बार ही जारी किया जाता है। लेकिन क्रीमीलेयर में नहीं होने संबंधी प्रमाण पत्र एक वर्ष के लिए ही मान्य होगा। ऑनलाइन आवेदन भरने के दौरान विद्यार्थी भी ईमित्र पर संबंधित ऑनलाइन फॉर्म का अवलोकन अवश्य करें ताकि किसी त्रुटिवष विद्यार्थी प्रवेश लेने से वंचित ना रहे। विद्यार्थी सभी प्रकार की जानकारी कक्षा दसवीं तथा कक्षा बारहवीं जाति प्रमाण पत्र मूल निवास प्रमाण पत्र तथा अन्य दस्तावेजों को पूर्ण रूप से देखने के उपरांत ही ऑनलाइन आवेदन करें। विद्यार्थी अंतिम तिथि का बिना किसी इंतजार किए हुए समय रहते ही प्रथम वर्ष हेतु ऑनलाइन आवेदन करें। आयकर दायरे में आने वाले विद्यार्थी अपना आय प्रमाण पत्र पूर्ण रूप से व्यवस्थित एवं संपूर्ण जानकारियों के साथ ही ऑनलाइन अपलोड करें। स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने की अंतिम तिथि निदेशालय कॉलेज शिक्षा के अनुसार 11 अगस्त निर्धारित की गई है।