views
छोटीसादड़ी। उपखण्ड क्षेत्र के सुबी ग्रामपंचायत पर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा माध्यमिक परीक्षा में अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं का विद्यालय के शिक्षकों ने घर-घर जाकर हौसला अफजाई के साथ सम्मानित किया। गुरुवार को विद्यालय के प्रधानाचार्य जगदीश चंद्र पाठक के नेतृत्व में कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित करने घर- घर गए ओर सम्मानित किया। वही विद्यालय की प्रतिभावान छात्रा वंदना प्रजापत खेत पर मजदूरी के लिए गई थी, तो विद्यालय के शिक्षको ने खेत पर जाकर बालिका का सम्मान कर उत्साह वर्धन किया। विद्यालय के व्याख्याता सुभाष चंद्र कुमार ने बताया कि विद्यालय की बालिका रिजवाना मंसूरी ने प्रथम स्थान, वंदना प्रजापत द्वितीय स्थान और दीक्षिता नागदा और सुहाना मंसूरी तृतीय स्थान पर रहे। इस अवसर पर विद्यालय के व्याख्याता सुभाष चंद्र कुमार, रिछपाल सिंह गुर्जर, अध्यापक राहुल शर्मा, गोपाल मीणा, रमनकुमार गहलोत, रामचंद्र, प्रभुलाल मीणा, नरेंद्र सुवालका, विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष भंवरलाल गुर्जर,बाबूलाल नागदा आदि मौजूद रहे।