views
छोटीसादड़ी। गुरुवार को घाटीवाले बालाजी मंदिर परिसर में उपखंड स्तरीय बैठक जिला अध्यक्ष अमित पुरोहित की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक के विशिष्ट अतिथि उपाध्यक्ष तेजकरण राठौड़, जिला सचिव युनुस अहमद मंसूरी, जिला कोषाध्यक्ष विवेक उपाध्याय रहे। बैठक में आईएफडब्ल्यू के प्रदेश अध्यक्ष उपेंद्र सिंह राठौड़ के निर्देशानुसार छोटीसादड़ी की उपखंड स्तरीय कार्यकारिणी का गठन किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष कैलाशचंद शर्मा,जिला उपाध्यक्ष रोहित शर्मा,उपाध्यक्ष पारस जणवा,ललित औदीच्य,महासचिव किशनलाल जणवा,सचिव रोहित रेगर,राजेंद्र चतुर्वेदी,समकित वया व कोषाध्यक्ष ललित जोशी को मनोनीत किया गया। बैठक में उपखंड स्तर पर पत्रकारों की एकजुटता को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान कार्यकारिणी सदस्य मुकेश मेघवाल,रमेश टांक,प्रहलाद जणवा,कमलेश पाटीदार,दिनेश राव सहित उपखंड क्षेत्र के पत्रकार मौजूद रहे।