views
छोटीसादड़ी। मध्यप्रदेश व अन्य क्षेत्रों से प्रतिदिन आने वाले अधिकारियों के चलते क्षेत्र में कोरोना महामारी के फैलने की आशंका के चलते एसडीएम विनोद मल्होत्रा ने ब्लॉक लेवल अधिकारियो को पाबन्द करते हुए उपस्थित रहने के निर्देश दिए। एसडीएम ने कोरोना महामारी को मध्यनजर रखते हुऐ समस्त ब्लॉक लेवल अधिकारियो को पाबन्द किया। उन्होंने कहा कि अपने-अपने ब्लॉक पर उपस्थित रहे। अन्यथा राज्य सरकार द्वारा देय मकान किराया भत्ता देय नही होगा। इस संबंध में समस्त विभागाध्यक्षों से जबाब मांगा है। प्रायः यह देखा जा रहा है कि सीमावर्ती राज्य मध्यप्रदेश के नीमच जिले से अधिकारीयों व कर्मचारियो का आवागमन होता है जिससे कोरोना के संक्रमण की फैलने की पुरी आंशका है। साथ ही सीबीईओ महेंद्र कुमार गुप्ता को पत्र लिख कर निर्देशित किया गया है कि विद्यालयों में अध्ययनरत् विद्यार्थीयों के नाम के पीछे सम्मान जनक गौत्र लिखी जाए।