views
छोटीसादड़ी। क्षेत्र के कारुण्डा चौराहे के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बाईक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। जिसकी पहचान खेड़ीआर्य नगर निवासी खेमराज मीणा के रूप में हुई। घटना के बाद लोगो की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए चिकित्सालय के मुर्दाघर लाया गया। यहां पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। इधर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर दुर्घटना कारित करने का मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश आरम्भ कर दी है। पुलिस ने बताया कि खेड़ी आर्य नगर गांव निवासी खेमराज पुत्र माना मीणा शुक्रवार को किसी कार्य को लेकर बाईक से छोटीसादड़ी आया था। वापस अपने गांव की ओर जा रहा था। कारुण्डा चौराहे से आगे सामने से आ रहे एक अज्ञात भारी वाहन ने पीछे उसको अपनी चपेट में ले लिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद हाइवे से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को सूचित किया।