2940
views
views
छोटीसादड़ी। निकटवर्ती गोमाना में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में दसवीं बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों का घर-घर जाकर स्कूल प्रशासन की ओर से सम्मान किया गया। राजकीय माध्यमिक विद्यालय गोमाना के छात्र जय पाटीदार 92.17प्रतिशत अंक प्राप्त करके स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिसके घर जाकर विद्यालय के शिक्षकों ने छात्र के माता पिता को बधाई दी एवं छात्र का माला एवं मिष्ठान के साथ सम्मान कर आशीर्वाद दिया। स्कूल के अन्य विद्यार्थियों को सर्वश्रेष्ठ परीक्षा परिणाम देने पर सम्मानित किया गया। इस दौरान संस्था प्रधान भोपराज साहू,महेश शर्मा, मनमोहन जगदाले,अरुण शर्मा,दशरथ आंजना एवं शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे।