3864
views
views
छोटीसादड़ी। त्योहारों के चलते स्थानीय कृषि उपज मंडी 1अगस्त से 3 अगस्त तक बंद रहेगी। मंडी सचिव ने बताया कि 1 अगस्त शनिवार को ईद त्यौहार, 2 अगस्त रविवार का अवकाश, 3 अगस्त सोमवार को रक्षाबंधन होने के कारण शनिवार से सोमवार तक मंडी में अवकाश रहेगा। अतः उक्त अवधि में कोई भी किसान अपनी उपज बेचने के लिए मंडी में नही लाए। अब मंडी 4 अगस्त मंगलवार को खुलेगी।
छोटीसादड़ी कृषि उपज मण्डी भाव :- मण्डी मे शुक्रवार को विभिन्न जिंसो के भाव प्रति क्विटल इस प्रकार हैं। अनाज गेहु 1650-1840, जौ 1150-1275, सोया 3150-3649, सरसो 4200-4600, मेथी 4450-5021, चना 3350-3851, लसन 3500-10500, धनिया 4955, ईसबगोल 9651, अलसी 4000-4700