views
सिरोही।राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ज्ञापन भेजकर सहायक कर्मचारियों के 8 सूत्री मांग पत्र निस्तारित करने की मांग की ।महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष विजयसिंह धाकड व सह महामंत्री राव गोपालसिंह पोसालिया के अनुसार वर्ष 1993 के बाद सहायक कर्मचारियों की भर्ती नहीं हुई है । बंद भर्ती को शीघ्र शुरू कर सहायक कर्मचारी लगाए जाए ।वेतनमान की अधिकतम पर रुके कर्मचारियों को नियमित रूप से वेतन वृद्धि स्वीकृत की जाए तथा पे बैंड (5200 - 20200) व ग्रेड पे 2400 किये जाए ।कनिष्ठ लिपिक के पदोन्नति के लिए शैक्षिक योग्यता माध्यमिक रखी जाए तथा कंप्यूटर की अनिवार्यता स्वैच्छिक हो । राजस्व विभाग में सहायक कर्मचारियों से कनिष्ठ लिपिक में पदोन्नति की भांति प्रोसेस सर्वर को पटवारी पद पर पदोन्नत किया जाए । डीपीसी के माध्यम से पदोन्नति दी जाकर पटवार प्रशिक्षण दिलवाया जाए । प्रदेश में कार्यरत अल्प वेतनभोगी सहायक कर्मचारियों को रियायत दर पर भूखंड और आवास उपलब्ध करवाए जाए । नई पेंशन नीति को समाप्त कर पूर्व पेंशन योजना यथावत रखी जाए ।प्रत्येक विभाग में एक सहायक कर्मचारी होने से उक्त कर्मचारी को स्वीकृत अवकाश से वंचित रहना पड़ता है इसलिए एक ही जगह दो सहायक कर्मचारी हर विभाग मे लगाये जाये । साईकिल सवार भत्ता 50 रूपये से 400 रुपये किया जाए ।राजस्थान सहायक कर्मचारी परिषद् (भामसं) के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र रावल व प्रदेश महामंत्री हीरालाल पारीक की मांगों को नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने मुख्यमंत्री को भेज कर राहत देने की गुहार की ।