views
सीधा सवाल।शिवगंज।मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी समग्र शिक्षा अभियान सिरोही कार्यालय के सहायक संस्थापन अधिकारी रूपाराम मीणा 42 वर्ष की राजकीय सेवा पूर्ण कर सेवानिवृति पर सुमेरपुर ग्रह निवास पर आगमन पर राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र गहलोत ने गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किया।संघ प्रगतिशील के वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र गहलोत ने बताया कि सहायक संस्थापन अधिकारी रूपाराम मीणा ने 42 वर्ष की ऐतिहासिक राजकीय सेवा पूर्ण की। मीणा मिलनसार, सरल स्वभाव के धनी हैं। इनका कार्यकाल जिला शिक्षा अधिकारी सिरोही, संयुक्त निदेशक पाली, निदेशालय बीकानेर सहित विभिन्न जगहों पर सराहनीय सेवा के 31 जुलाई 2020 को राजकीय सेवा से सेवानिवृत्त हुए। शिक्षक नेता नारायणलाल मीणा ने माला द्वारा रूपाराम मीणा का स्वागत किया। गहलोत ने मीणा से सेवा निवृत्ति बाद के समय को समाज सेवा में सक्रिय भागीदारी निभाकर समाज सेवा कर समाज को आगे बढाने में अपनी महती भुमिका निभाने की आशा जताई।