views
छोटीसादड़ी। उपखंड के बसेड़ा उप स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को कोविड-19 के दौरान पॉजिटिव आए देवीलाल नाई के संपर्क वाले लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया। बीसीएमओ कुमुद माथुर ने बताया कि कारूंडा पीएससी के डॉ राजेंद्र विश्नोई के निर्देशन में एएनएम हेमलता जाटव, जीएनएम प्रदीप मीणा, एलएचवी शांतिलाल धाकड़,अशोक शर्मा,एलएचवी अनीता पीजी ग्राम सचिव सुरेश मेघवाल ने गांव में पॉजिटिव आए मरीज के संपर्क में आए 51 व्यक्तियों का कोरोना टेस्ट किया गया। सर्वे टीम द्वारा पॉजिटिव आए युवक के घर के आस-पास 55 घरों का भी सर्वे किया। वही, गांव में कोरोना मरीज मिलने के बाद ग्रामीणों में भी दहशत का माहौल है। ग्रामीण भी एहतियात के तौर पर सावधानी बरत रहे हैं। वही डॉ कुमुद माथुर ने कोरोना सैंपलिंग तथा सर्वे कार्य का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान अशोक बैरवा भी मौजूद रहे। बीसीएमओ कुमुद माथुर ने बताया कि कोरोना से भयभीत नहीं हो, एहतियात के तौर पर सावधानियां रखें, ज्यादा भीड़-भाड़ वाले जगहों पर जाने से बचे और कोई लक्षण दिखाई दे,तो तुरंत चिकित्सालय में पहुंचने की अपील की गई।