2835
views
views
छोटीसादड़ी। क्षेत्र में बारिश की बेरुखी का क्रम जारी है। बारिश की लंबी खेंच से खेतों में खड़ी फसले मुरझा कर सूखने लगी है। किसानों के साथ अन्य लोगों के माथे पर भी बारिश को लेकर चिंता साफ दिखाई दे रही है। इसी चिंता में आतुर बम्बोरी के ग्रामवासियों ने बारिश की कामना के लिए गांव के हनुमान मंदिर पर यज्ञ कर पूजा अर्चना की। गांव के लोकेश जणवा ने बताया कि गांव में सुख समृद्धि, रोग निवारण व बारिश की कामना को लेकर पूजा-अर्चना की गई। यज्ञ के बाद इंद्र मेहरबान हुए और काफी देर तक बारिश हुई। बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे। इस दौरान पंडित पप्पूलाल पुरोहित,गहरीलाल,राजू,किशनलाल मौजूद रहे। वहीं, छोटीसादड़ी सहित ग्रामीण क्षेत्रो में लंबे समय बाद इंद्र ने मेहरबान हुए। कहीं ज्यादा तो कहीं पर कम बरसात हुई।