views
छोटीसादड़ी। मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के मंदिर की आधारशिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी के अयोध्या में रखी, उसके साथ ही छोटीसादड़ी उपखण्ड क्षेत्र में जश्न का माहौल बन गया। हर तरफ खुशियां छा गई। ऐसे में नगर के लोग भला कैसे पीछे रह जाते। यहां भी भक्तों ने पूरी तन्मयता के साथ दो दिन पूर्व से ही तैयारियां शुरू कर दी है। नगर के प्रमुख चारभुजा मन्दिर से लेकर क्षेत्र के कई मंदिरों को सजाया गया। सुबह प्रभात फेरी के साथ-साथ यज्ञ आदि धार्मिक क्रिया कलाप पूजा अर्चना की गई। इसके साथ ही घर-घर में दीपावली मनाने की तैयारी शुरू कर की गई। आयोध्या में मंदिर निर्माण के भूमि पूजन उपलक्ष्य में शाम को नगर में घर-घर दीप प्रज्वलित कर मानस पाठ, सुंदरकांड पाठ का के आयोजन हुए।
- मंदिरों एवं चौक-चौराहे पर की आकर्षक विद्युत सजावट
भूमि पूजन से दो दिन पहले ही शहर में उत्सव की तैयारी पूरी कर ली गई। हिंदू संगठनों ने मंदिरों एवं चौक-चौराहे पर आकर्षक विद्युत सजावट की गई। भूमि पूजन के शुभ मुहूर्त पर नगर सहित उपखंड क्षेत्र में भव्य आतिशबाजी हुई। वही, दिनभर शहर राममय धुनों से गुजयमान रहा। साथ ही सभी मंदिरों में भगवान श्री राम की आरती की गई। घर द्वार से लेकर अपने-अपने स्तर से मंदिरों में विशेष साज-सज्जा कर भव्य स्वरूप प्रदान किया गया। विभिन्न मंदिरों में व मोहल्लों व बाजारों में राम के मंदिर की आधारशिला रखने के समय राम भगवान की पूजन-अर्चना कर आरती की गई। वही लोगो ने उत्साह के साथ खूब जयकारे लगाए व नृत्य किया गया। कई स्थलों पर लोगो ने राम भक्त हनुमान जी का पूजन-अर्चन,अखंड रामायण पाठ, सुंदरकांड पाठ और हनुमान चालीसा पाठ का भी आयोजन किया।
हिंदू संगठनों ने निकाली वाहन रैली
छोटीसादड़ी में हिंदू संगठनों ने वाहन रैली निकाली। रैली में शामिल कार्यकर्ता हाथों में धर्मपताका लेकर जय श्रीराम के नारे लगा रहे थे। रैली में शामिल लोगों ने राम मंदिर का निर्माण शुरू होने की खुशी में आतिशबाजी भी की।