views
छोटीसादड़ी। उपखंड क्षेत्र के बसेड़ा गांव में एक कोरोना मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा लिए गए करीब 67 लोगों के सैंपल की गुरुवार को नेगेटिव रिपोर्ट आई है। इससे स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ ग्रामीणों ने भी राहत की सांस ली है। हालांकि ग्रामीण एहतियात के तौर पर सावधानी बरत रहे हैं। गौरतलब है कि बसेड़ा निवासी देवीलाल नाई की सोमवार को कोरोना की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। बसेड़ा में कोरोना के दस्तक से चिकित्सा महकमे में हड़कंप मच गया था। उसके बाद मंगलवार को बसेड़ा उप स्वास्थ्य केंद्र में कोविड-19 के दौरान पॉजिटिव आए देवीलाल नाई के संपर्क वाले 51 लोगो का कोरोना टेस्ट किया गया था। साथ ही सर्वे टीम द्वारा पॉजिटिव आए युवक के घर के आस-पास 55 घरों का भी सर्वे किया था। चिकित्सा विभाग की टीम के मुताबिक पॉजिटिव आया युवक कारुंडा चौराहा स्थित एक कटिंग की दुकान पर भी रुका था। वहां पर सेमरड़ा गांव के करीब 16 लोग भी उसके संपर्क में आए थे। जिनका भी मंगलवार को बसेड़ा उप स्वास्थ्य केंद्र पर कोरोना टेस्ट किया गया था। गुरुवार को सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इससे ग्रामीणों और चिकित्सा विभाग ने राहत की सांस ली है। हालांकि चिकित्सा टीम गांव में लगातार सर्वे कर रही है और लोगों को एहतियात के तौर पर सावधानी रखने की सलाह दे रही है।