3675
views
views
छोटीसादड़ी। उपखंड क्षेत्र के बम्बोरी गांव में महिलाओं ने कजरी तीज पर 16 श्रृंगार कर की देवी पार्वती की पूजा अर्चना की। कजरी तीज पर सुहागिन महिलाएं पूरे दिन निर्जला व्रत रखकर माता पार्वती संग भोलेनाथ की पूजा की और अपने और पति की लंबी उम्र की कामना की। महिलाओं का कहना है कि साल में तीन बार तीज पर्व मनाया जाता है।हरियाली तीज, कजरी तीज और हरितालिका तीज भादो के कृष्णपक्ष की तृतीया तिथि को मनाये जाने वाले तीज पर्व को कजरी तीज के नाम से जाना जाता है। इन तीनो तीज के पर्व का व्रत महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं। मान्यता है कि इस तीज व्रत के प्रभाव से वैवाहिक जीवन में मधुरता आती है। यह घर में सुख और समृद्धि का कारक बनता है। इस व्रत को विधि विधान के साथ किया जाता है।