views
छोटीसादड़ी। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती वर्ष के आयोजन के श्रृंखला में सोमवार को एसडीएम विनोद कुमार मल्होत्रा के नेतृत्व में स्वच्छ राजस्थान के रूप में आगाज किया गया। एसीबीईओ सुरेश चंद्र पाटीदार ने बताया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महात्मा गांधी संयोजन समिति के संयोजक जगन्नाथ सोलंकी रहे। वही, अधिकारियों ने कर्मचारियों के साथ मिलकर सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। इस दौरान मुख्य अतिथि द्वारा स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। एसीबीईओ सुरेशचंद्र पाटीदार ने बताया कि नगर पालिका द्वारा स्वच्छ भारत स्वच्छ अभियान के तहत कर्मचारियों द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों की तरह अपनी जान जोखिम में डालकर स्वच्छता का पूरा कर्तव्य निष्ठा पूर्वक किया गया। इसके फलस्वरूप ही आज हम कोविड-19 महामारी के संक्रमण दूर से है। जिसका श्रेय नगरपालिका टीम को दिया गया। इस दौरान जेईएन दुलीचंद सोलंकी, एसीबीईओ चंद्रप्रकाश साहू, अजय, मदन आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सुरेशचंद्र पाटीदार ने किया।