3003
views
views
छोटीसादड़ी। महात्मा गांधी जन्म जयंती 150 वीं वर्षगांठ पर अगस्त क्रांति सप्ताह के तहत बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छोटीसादड़ी पर "पहला सुख निरोगी काया" के अंतर्गत हेल्प विशेषज्ञों के द्वारा कोरोना महामारी से बचाव के प्रति जागरूकता के संबंध में विचार गोष्ठी आयोजित की गई। गांधी जीवन दर्शन समिति के ब्लॉक संयोजक जगन्नाथ सोलंकी ने बताया कि अगस्त क्रांति सप्ताह के अंतर्गत एसडीएम विनोद कुमार मल्होत्रा के आदेशानुसार जयचंद मोहिल रेफरल चिकित्सालय में ब्लॉक चिकित्सा प्रभारी कुसुम माथुर के निर्देशानुसार अनुसार डॉ. जगदीश वर्मा, डॉ विजय गर्ग, डॉ अमित शर्मा, डॉ जितेंद्र बगड़िया के द्वारा स्थानीय कॉलेज एवं विद्यालयों के विद्यार्थियों को कोरोना महामारी के बचाव एवं संक्रमण न फैले उसके लिए चिकित्सा परामर्श के बारे में जानकारी दी।