views
एक युवा जो युवाओं के दिल और दिमाग में लगा रहा पेड़
रोहिड़ा के कवि दिनेश्वर माली ने की पेड़ लगाओ प्रेरणा एवं पर्यावरण जागरूकता अभियान की शुरुआत
सीधा सवाल। जोधपुर। राजस्थान के सिरोही जिले में बसे पिण्डवाडा तहसिल के रोहिड़ा गाँव के युवा कवि, उदघोषक और गीतकार दिनेश्वर माली ने अपनी जन्म भूमि गाँव रोहिड़ा से पेड़ लगाओं प्रेरणा एवं पर्यावरण जागरूकता अभियान की शुरुआत की जिसके माध्यम से उन्होंने करीब 11 गांवों के युवाओं, प्रवासियों एवं ग्रामवासियो को एक - एक पेड़ लगाने एवं बड़े करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने अब तक करीब 11 गाँवो में 21 प्रेरणा अभियानों के आयोजन करके युवाओ को पेड़ो एवं पर्यावरण का महत्व समझाया।युवा कवि ने अपनी वाणी, विचार और कविताओं के साथ अच्छे पर्यावरण प्रेमी वक्ताओं के माध्यम से इस प्रेरणा अभियान को आगे बढ़ाया। " एक व्यक्ति - एक पेड़" के इस अभियान में स्थानीय ग्राम वासियो, कलाकार भाइयों एवं प्रवासी भाईयों का भी पूरा पूरा सहयोग रहा।कवि माली ने अपनी वाणी एवं विचारों से न केवल जमीन के धरातल पर पेड़ लगाए बल्कि युवाओ के दिल और दिमाग में पेड़ लगाए जिनकी बदौलत गाँव - गाँव से सैकड़ों युवा पेड़ लगाओ प्रेरणा अभियान से जुड़े और प्रेरित हुए।माली ने ग्रामवासियो को बारिश के मौसम में सार्वजनिक स्थल, मन्दिर, स्कूल, कॉलेज, शमशान भूमि की जगह पर खुद ही पेड़ लगाकर खुद ही उनको बड़ा करने के लिए प्रेरित किया।प्रेरणा अभियान के संयोजक दिनेश्वर माली ने अपनी टीम के साथ 11 गाँवो में रोहिड़ा, नितोड़ा, सनवाडा, माण्डवाड़ा, भारजा, पिपेला, जोड़फली, वासा, भीमाणा, हिरावाला, वाटेरा, नांदिया के साथ अन्य गाँवो में 21 प्रेरणा अभियान का आयोजन सोशल डिस्टेंस की पालना के साथ मास्क लगाकर किया गया।माली ने इस प्रेरणा अभियान के आयोजन में ग्रामवासियो, युवाओं, प्रवासी भाइयो, मित्रों, रोहिडा गाँव के कलाकार बंधुओ के साथ अभियान से जुड़ी पूरी टीम का हार्दिक आभार व्यक्त किया।