2520
views
views
छोटीसादड़ी। शहर के पुलिस चौकी के पास स्थित राजकीय महाविद्यालय के स्नातक कला प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 11 अगस्त से बढ़ाकर 20 अगस्त कर दी गई है। प्राचार्य डॉ सावन कुमार जांगिड़ ने बताया कि विद्यार्थी अपने मूल प्रमाण पत्र एवं अन्य आवश्यक दस्तावेजों के साथ स्नातक प्रथम वर्ष में आवेदन के लिए निश्चित तिथि से पूर्व ईमित्र पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करें। अभी तक महाविद्यालय को स्नातक कला प्रथम वर्ष के लिए कुल 445 आवेदन अभी तक ऑनलाइन प्राप्त हुए हैं। समस्त विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन उपरांत हार्ड कॉपी एवं अन्य आवश्यक दस्तावेज संभाल कर रखें। उच्च अधिकारियों के निर्देशन उपरांत ही हार्ड कॉपी एवं अन्य आवश्यक दस्तावेज जमा किए जाएंगे।