6678
views
views
कालन्द्री ग्राम पंचायत ने किया कोरोना योद्धाओं का सम्मान
-विभिन्न ग्राम पंचायतों भवन पर सरपंचों ने किया ध्वजारोहणसीधा सवाल। सिरोही। जिलामुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों में 74वां स्वाधीनता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।कोरोना महामारी को लेकर जहां भव्य आयोजन होता था, वही आज झण्डारोहन के साथ राष्ट्र गान हुआ ।कालन्द्री में सरपंच महिपालसिह देवड़ा ने ग्राम पंचायत भवन पर झण्डा रोहन कर करीब दो सौ कोरोना योद्धा समाजसेवी दानदाता भामाशाह मेडिकल स्टाफ़ पंचायत कर्मचारियों आंगनवाड़ी कायॅकताओ को सम्मानित कर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।उपतहसील कार्यालय में नायब तहसीलदार रणजीतसिह राजपुरोहित पुलिस थाना में थानाधिकारी प्रभूराम, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में सीएचसी प्रभारी डाॅ बीपी राठौड़ व डॉ सुमेरसिह भाटी ने झण्डारोहन किया।निकट के डोडूआ गांव में सरपंच गीरजा कंवर,खाम्बल सहकारी समिति अध्यक्ष भवानीसिह देवड़ा किसान संघ जिला महामंत्री व रायपुर उपसरपंच सुजानसिह वडवज मौजूद रहें ।निकट के वलदरा गांव में राजकीय संस्कृत प्रवेशिका माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य नंन्दलाल शर्मा राजकुमार सचिन शर्मा दिलीप कैलाशदान की मौजूदगी में राष्ट्रगान के साथ झण्डारोहन हुआ ।नवारा में सरपंच नरपतसिह देवड़ा, मोहब्बत नगर में सरपंच अर्जुनसिंह तंवर, हालीवाडा में सरपंच शान्तीलाल पुरोहित, सरतरा ग्राम पंचायत भवन पर सरपंच पेपी देवी ने फलवदी गांव में विधालय स्टाफ़ के साथ समाजसेवी चन्दुलाल रावल की मौजूदगी में झण्डा रोहन किया गया । इस बार कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए सादगीपूर्ण आजादी दिवस मनाया गया ।कस्बे के प्रयाग राज एजुकेशन में निदेशक आचार्य भरत राजपुरोहित व प्रधानाचार्य विजयसिह परमार ने झण्डारोहन कर लोगों को 74वे स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी ।साथ ही लोगों को कोरोना महामारी को लेकर जागरूक किया ।