views
छोटीसादड़ी
छोटीसादड़ी। नगर में कोरोना विस्फोट होने के दूसरे दिन सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना व जिला कलेक्टर अनुपमा जोरवाल प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग और नगरपालिका प्रशासन द्वारा उठाए गए कदम का जायजा लेने पहुँचे। साथ ही कोविड सेंटर बनाये गए छात्रावास का भी निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सोमवार को सहकारिता मंत्री व जिला कलेक्टर ने पंचायत समिति परिसर में स्थित राजीवगांधी सभागार में स्थानीय अधिकारियों की बैठक ली। स्थानीय प्रशासन की ओर से कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम व नियंत्रण कार्य का जायजा लेकर इसके रोकथाम तथा प्रभावी नियंत्रण करने के निर्देश दिए। मंत्री आंजना ने अधिकारियों से कहा कि छोटीसादड़ी में निंबाहेड़ा जैसी स्थिति नहीं हो। इसके लिए प्रभावी कदम उठाने जरूरी हैं। जिला कलेक्टर जोरवाल ने स्थानीय प्रशासन को कंटेंटमेंट जोन में विशेष फोकस कर यहां कड़ी सख्ती रखने के व कोविड-19 की जारी एडवाइजरी की पालना करवाई जाने के बारे में आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में बीसीएमओ कुमुद माथुर ने बताया कि चिकित्सा विभाग की ओर से कोर्ट के सामने सिंध्याचल वाटिका,भंवरमाता मार्ग स्थित अंबेडकर छात्रावास तथा सेमरड़ा गांव में कस्तूरबा आवासीय बालिका छात्रावास को कोविड सेंटर बनाया गया। यहां कोरोना मरीजों को रखा जाएगा। वहीं, चिकित्सा अधिकारी डॉ जगदीश वर्मा ने बताया कि चिकित्सा विभाग की ओर से पूरे नगर में चिकित्सा टीमों द्वारा 1530 लोगों की कोरोना जांच की। बैठक के बाद सहकारिता मंत्री व कलेक्टर ने सेठ जी की हवेली के पास साटोला गली, सोनी मोहल्ले में बने कंटेंटमेंट जॉन का निरीक्षण कर स्थानीय प्रशासन की ओर से इस बीमारी की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।वही, नगरपालिका की ओर से नगर के सभी वार्डों में सैनेटाइजेशन की गतिविधि की जा रही है। इस दौरान एसडीएम विनोद मल्होत्रा, तहसीलदार सुंदर लाल कटारा, सीआई रवींद्र प्रताप सिंह विकास अधिकारी विश्वनाथ शर्मा, बीसीएमओ डॉ कुमुद माथुर, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जगदीश वर्मा, डॉ विजय गर्ग, भूअभिलेख निरीक्षक दीपक राव मराठा, अशोक बेरवा, सूचना सहायक भंवरलाल मेघवाल आदि मौजूद रहे।
-कोविड सेंटर का निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री व कलेक्टर
बैठक के बाद मंत्री आंजना व जिला कलेक्टर छोटीसादड़ी में इंद्रा रसोई के लिए चल रही तैयारी का निरीक्षण कर सेमरड़ा गांव में बनाए गए कोविड सेंटर का भी निरीक्षण किया। और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
- सेम्पलिंग की धीमी रफ्तार
स्वास्थ्य विभाग जहां कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए उसके द्वारा किये गए प्रयास से सन्तुष्ट नजर आ रहा है। लेकिन वही, नगर के लोगो ने संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए पॉजिटिव आए लोगो के परिजनों के स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा रही सेम्पलिंग में धीमी रफ्तार को लेकर नाराजगी जाहिर की है।
-फायर ब्रिगेड से शहर को किया जा रहा सेनिटाइज
शहर में रविवार को कोरोना विस्फोट होने के बादनगर पालिका की दमकल वाहन से पूरे शहर को सैनिटाइज किया जा रहा है। शहर के वार्डो में भी छिड़काव किया जा रहा है। जेईएन दुलीचंद सोलंकी ने बताया कि कोरोना महामारी के संक्रमण को देखते हुए शहर को सैनिटाइज करने की व्यवस्था की गई है। फायर ब्रिगेड से शहर को सैनिटाइज किया जा रहा है, जिससे संक्रमण का खतरा न रहे। शहर को छिड़काव करने में कालू नकवाल, नटवरलाल,सिकंदर, राधेश्याम सहित टीम लगी हुई है।