3864
views
views
रेवदर के ग्राम पंचायत धवली का मामला
सिरोही। जिले के रेवदर तहसील के ग्राम पंचायत धवली के थल गाँव में स्थित हनुमान चौराहे से गुजरने वाले मैन रोड पर बरसात होने पानी भराव होने कीचड जमा होने पर राहगीरों को आने जाने में खासी परेशानी का सामना करना पड रहा है। मिली जानकारी के अनुसार गाँव में पानी की निकासी नहीं होने के कारण पानी इकट्ठा होता है। इधर रोड पानी के भराव के कारण बिलकुल नही के बराबर हो गया है बारिश के पानी के साथ चिकनी मिट्टी आने से टू व्हीलर भी दिन में दो तीन तो कीचड़ में गिरते हैं। गाँव के मैन चौराहे पर होने के बावजुद भी ग्राम पंचायत प्रशासन ध्यान नहीं दे रही है। लोगों की हालत खराब हो रही है ये जानकारी समाज सेवी ईश्वर सिंह देवड़ा थल ने दी।