views
मनरेगा नियमों के विपरीत जाकर किया काम
सिरोही (ग्रामीण)।ग्राम पंचायत कालन्द्री में नरेगा योजना व 14वें एफ एफ सी के तहत निर्माणाधीन नाला केरली नाडी से बिजली घर की ओर नाला निर्माण कार्य की पंचायत प्रसार अधिकारी पुखराज पुरोहित द्वारा आकस्मिक जाँच की गई। मौके पर जेसीबी मशीन से नाला खोदना व मशीनों से काम होना पाया गया। जो नरेगा नियमों के विपरीत था। मौके पर बाडमेर जिले के चम्पालाल केवाराम मेघवाल, रमेश लूणाराम मेघवाल, जितेन्द्र कुमार बाबुलाल मेघवाल, कमला गणेशराम मेघवाल के अलावा संतोष देवीलाल घांची मोहब्बत नगर, फैंसी लीलाराम मेघवाल मोहब्बत नगर इत्यादि मजदूर पाये गये। जबकि श्रम व्यय में नरेगा के तहत स्थानीय मजदूरों को लगाया जाना था। मौके पर मस्टर रोल भी नहीं पाया गया। उक्त करीब 14.96 लाख रुपये का कार्य बिना तकनीकी मापदण्ड के एवं ठेके पर करवाया जा रहा था। ग्राम विकास अधिकारी द्वारा नरेगा नियमों की खुले आम अवहेलना करना पाये जाने पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी भागीरथ विश्नोई जिला परिषद् सिरोही ने वीडीओ रंजू परमार को एपीओ कर उनका मुख्यालय पंचायत समिति पिण्डवाडा कर दिया है।