views
छोटीसादड़ी। लोकदेवता बाबा रामदेव का प्राकट्य दिवस गुरुवार को घरों में श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया गया। उपखण्ड क्षेत्र में स्थित विभिन्न स्थित बाबा रामदेव के मंदिर में पुजारियों ने बाबाराम देव की प्रतिमा का मोहक व आकर्षक श्रृंगार किया गया। इस बार वैश्विक महामारी के कारण राज्य सरकार व प्रशासन की गाइडलाइन के चलते मंदिर पूरी तरह दर्शनार्थियों के लिए बंद है। जिसके चलते उपखण्ड क्षेत्र के एनएच 113 पर स्थित बाबाराम देव जी मे आयोजित होने वाले मेले को भी स्थगित होने से श्रद्धालु विभिन्न गांवों से श्रद्धा के साथ निशान लेकर नही पहुंच सकें। वही, शहर के रेगर मोहल्ला स्थित बाबा रामदेव मन्दिर, अन्नपूर्णा बाजार में स्थित बाबाराम देव मन्दिर व गांधी चौराहे के पास स्थित मंदिर व केसुन्दा गांव में स्थित बाबाराम देव मन्दिर पर पुजारियों की ओर से गुरुवार सुबह 5 बजे पंचामृत अभिषेक और 101 ज्योत से श्रृंगार आरती की गई। मंदिर शिखर पर ध्वजारोहण किया गया। उसके बाद श्रृंगार आरती की गई। वही महामारी के चलते श्रद्धालुओ ने भादवी बीज का उपवास रखकर घर पर ही बाबाराम देव की तस्वीर के सम्मुख पूजापाठ कर आरती उतारकर महामारी से मुक्ति व अच्छी बारिश की कामना के साथ खुशाली की प्रार्थना की गई।