views
छोटीसादड़ी। कोरोना को मात देने के लिए उपखंड प्रशासन अपने उपलब्ध संसाधनों के साथ जुटा हुआ है। प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस के रोकथाम एवं नियंत्रण पाने को लेकर लगातार प्रयासरत हैं। यह बात पंचायत समिति के सभागार में आयोजित प्रेस ब्रीफिंग में एसडीएम विनोद कुमार मल्होत्रा ने कही। उन्होंने प्रशासन की ओर से कोरोना महामारी से बचाव के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने बताया कि नगर में रेंडम सेंपलिंग की प्रक्रिया शुरू कराई। उसके बाद कोरोना मरीज सामने आने लगे। उन्होंने बताया कि यहां चिकित्सा प्रशासन की ओर से 1750 लोगों की सेम्पलिंग की है। इसमें से 77 सक्रिय मरीज हैं,जिनको केंद्र सरकार के सर्कुलर के मुताबिक होम क्वॉरेंटाइन कर रखा हैं। वही, चार संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं। उन्होंने चिकित्सा विभाग को कहा कि शहर में आकस्मिक मरने वाले व्यक्ति और उनके संपर्क में आए लोगों की सैंपलिंग करें। ब्रीफिंग में मीडियाकर्मियों ने एसडीएम को अवगत कराया कि कोरोना संक्रमितों के घरो के बाहर कचरा पात्र नहीं रखा होने से वे अपने घर का कचरा सड़क पर डाल रहे हैं। इससे कचरा उठाने वाले सफाई कर्मचारियों और आसपास लोगो में संक्रमण फैलने का खतरा बना रहता है। जिसपर एसडीएम ने नगर पालिका प्रशासन से कोरोना संक्रमित लोगों के घरों के बाहर कचरा पात्र रखवाने के निर्देश दिए। ब्रीफिंग में डीवाईएसपी परबत सिंह जैतावत ने बताया कि कंटेनमेंट जोन में पुलिस बल तैनात हैं। लॉकडाउन का पालन करें और प्रशासन का सहयोग करें। इस दौरान तहसीलदार सुंदरलाल कटारा,बीसीएमओ डॉ कुमुद माथुर, चिकित्सा अधिकारी डॉ जगदीश वर्मा,डॉ विजय कुमार गर्ग भूअभिलेख निरीक्षक दीपक राव मराठा,सूचना सहायक भंवरलाल मेघवाल सहित मीडियाकर्मी मौजूद रहे।
यहां मिले हैं कोरोना संक्रमित, प्रशासन ने इन जगहों पर कंटेंटमेंट घोषित
एसडीएम मल्होत्रा ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए प्रशासन द्वारा यादव मोहल्ला,सेठजी की हवेली,सुनारों का मोहल्ला, हरि मंदिर, आर्य समाज मंदिर के पास, बिजली विभाग के पास गली,महाराणा प्रताप बस स्टैंड, शिव मंदिर, वन विभाग, तालाब रोड,पाटीदार चौक सहित 13 कन्टेन्टमेंट जोन बना रखें। जहां मेडिकल, पुलिस, रेवेन्यू व नगर पालिका की टीम लगी हुई है।