6153
views
views
छोटीसादड़ी। उपखंड क्षेत्र के सुबी गांव में स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय में पिता की स्मृति में विद्यालय को फोटोकापी स्कैनर एवं प्रिंटर भेंट किया। प्रधानाचार्य ने जगदीश चंद्र पाठक ने बताया कि दिनेश दास बैरागी ने अपने पिता स्व दयालदास बैरागी की स्मृति में विद्यालय को फोटोकॉफी स्कैनर एवं प्रिंटर भेंट किया गया। इस दौरान संस्था प्रधान जगदीश चंद्र पाठक ने आभार व्यक्त किया।