views
सिरोही | ग्राम पंचायत आमलारी की पाक्षिक बैठक सरपंच धरोपीदेवी राणा की अध्यक्षता में आयोजित हुई | बैठक में बग गांव के निवासियों द्वारा खसरा संख्या 408 में खनन पट्टा जारी नही करवाने हेतु प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया | इससे लगते खसरा संख्या 407,409 एवं 410 में श्मशान, तालाब, नाडी, पेचका, पशुओं का आखरिया,गोगाजी मंदिर आदि स्थिति है | जहा पर अक्सर रोजाना लोगो की आवाजाही रहती है | बग ग्रामीणों ने पंचायत को अवगत कराया कि उक्त खसरा में खनन पट्टा जारी होने से भविष्य मे लोगो, पशु पक्षियों एवं पर्यावरण को भारी नुकसान होने की संभावना है | ग्राम पंचायत ने इस संबंध में जिला कलेक्टर सिरोही को लिखित रूप मे निवेदन करने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया | साथ ही ग्राम बग में आबादी भूमि आवंटन के लिए भी प्रस्ताव लिये गए |इस मौके पर उपसरपंच दौलतदान चारण, वार्ड पंच बाबुराम, चैलाराम, छगनलाल, ग्राम विकास अधिकारी सोहन परमार, रोजगार सहायक मोहनलाल, पंचायत सहायक रतनाराम, लीलाराम एवं मोहम्मद जावेद उपस्थित थे.