views
छोटीसादड़ी। गणेश चतुर्थी के अवसर पर शनिवार को शहर सहित सभी ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर गणेशजी की स्थापना की जाकर विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना कर कोराना से मुक्ति की प्रार्थना की। कोरोना के कारण राज्य सरकार व प्रशासन की गाइडलाइन के चलते शहर में लॉकडाउन के बीच गणपति बप्पा शनिवार को पूरे विधि विधान से घर-घर में विराजमान हुए। प्रशासन द्वारा नगर में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जिला कलेक्टर द्वारा सार्वजनिक स्थानों चौक चौराहों पर पाण्डलों में गणपति स्थापना नही करने के निर्देश जारी किए थे। क्षेत्रवासियों द्वारा निर्देशो का पालन करते हुए इस वर्ष पांडालो मे गणपति स्थापना नहीं कर भक्तों द्वारा अपने घरों पर ही गजानन की विधि विधान से पूजा-अर्चना की गई। साथ ही क्षेत्र में सुख समृद्धि एवं अच्छी बारिश के साथ महामारी से क्षेत्र व देश को मुक्ति की प्रार्थना की गई।