views
छोटीसादड़ी। क्षेत्र में लंबे इंतजार के बाद भादो के महीने में मेघ जमकर बरस रहे हैं। जोरदार बरसात का असर छोटीसादड़ी क्षेत्र में भी दिखाई दे रहा है। झमाझम बारिश के बाद क्षेत्र के धोलापानी से गुजरने वाली जाखम और सुकड़, झांप सहित सहायक नदी नाले ऊफान पर बह रहे हैं। इससे कालाकोट- प्रतापगढ़ मार्ग सहित कई गांव का संपर्क टूट गया। धोलापानी क्षेत्र में शनिवार रात्रि को हुई झमाझम बारिश के चलते क्षेत्र से बहने वाली जाखम, अराडा व अंधेरी आदि नदियों में पानी की जोरदार आवक होने से धोलापानी से मोवाई धोलापानी से हरमरा की रेल,कालाकोट प्रतापगढ़,नावनखेड़ी से ढावटा व भाटखेड़ी से कालाकोट मार्गों पर बनी पुलिया के उपर दो से तीन फीट पानी बह रहा है। इससे आवागमन बाधित हो गया। इन नदियों के पुलियाओं के ऊपर दो से 3 फीट पानी बहने से मार्ग अवरुद्ध हो गया। लोग घंटों नदी का पानी उतरने का इंतजार करते नजर आए। रविवार को भी दिनभर लगातार बारिश होने से नदियों में पानी की आवक जारी। झमाझम बारिश के बाद धोलापानी क्षेत्र के बारांकी बावड़ी स्थित एनीकट छलक उठा। वही, मेवाड़-मालवा के प्रमुख शक्तिपीठ भंवरमाता में एनिकट भी करीब तीन फिट खाली है। अब लगातार बारिश जारी रही तो एनीकट किसी भी वक्त छलक सकता है। झमाझम बारिश के बाद किसानों के चेहरे भी खिल उठे हैं।