3738
views
views
छोटीसादड़ी। रविवार को ऋषि पंचमी पर्व पूर्ण आस्था के साथ मनाया गया। नगर में महामारी व लॉकडाउन के चलते इस वर्ष ऋषि पंचमी पर महिलाओं व युवतियों ने अपने घरों पर ही श्रद्धा से पूजा अर्चना की गई। व्रतधारी महिलाओं व युवतियों ने ऋषियों का यज्ञोपवित व वस्त्र धारण कराकर वर्ष भर जाने अनजाने में हुए पापों की क्षमा याचना के साथ, पति की लम्बी उम्र, परिवार व क्षेत्र की खुशहाली के लिए भगवान शिव, पार्वती, गणेश व सप्त ऋषियों से आशीर्वाद प्राप्ति के लिए शोढ़ोपचार पूजन किया। महिलाओं ने पूजन में ऋषियों को पंचमेवा, फल, पुष्प, इत्र चढ़ा कर धूप व दीपक लगाकर श्रद्धा के साथ पूजा कर घरों पर ही कथा सुनकर आरती की। महिलाओं ने शाम को मोरध्वज की खीर व खीचड़ी बनाकर फलाहार किया।