views
शिवगंज के मीडिया कर्मियों ने आई एफ डब्लू जे तहसीलध्यक्ष मनोज अग्रवाल के निधन पर जताया शोक
शिवगंज। आई एफ डब्लू जे तहसील शाखा शिवगंज के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल की मृत्यु होने पर रविवार सुबह 11 बजे डाक बंगले में शोक सभा का आयोजन किया गया,जिसमें शहर के मीडिया कर्मियों व नागरिकों ने दो मिनट का मौन रखकर अग्रवाल को श्रद्धांजलि दी एवं उन्हें श्रद्धा के साथ याद किया। सभा में सुमेरपुर पंचायत समिति के पूर्व प्रधान हरी शंकर मेवाड़ा, कांग्रेस पूर्व ब्लॉकध्यक्ष करण सिंह चांणोद भी उपस्थित रहे। सभा के प्रारंभ में मीडिया कर्मियों व नागरिकों ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए स्व. मनोज अग्रवाल की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धा के साथ याद किया। तत्पश्चात सभी जनों ने दो मिनट का मौन रखकर उनकी दिव्य आत्मा को श्रद्धांजलि दी। सभा में पूर्व प्रधान हरी शंकर मेवाड़ा, आई एफ डब्लू जे तहसील शाखा के संयोजक बाबूलाल परिहार, विधि सलाहकार एडवोकेट महेश कुमार अग्रवाल,पंजाब नेशनल बैंक के अधिकारी कमल किशोर चित्तारा, गौ-सेवक मंगल मीणा पालडीएम, मीडिया प्रभारी हेमंत अग्रवाल, एक व्यक्ति एक पौधा मिशन के संयोजक ओम प्रकाश कुमावत ने अपने संबोधन में स्व.मनोज अग्रवाल की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके कार्यों की सराहना की एवं उनके निधन पर गहरा शोक जताया। उन्होंने कहा कि अग्रवाल के निधन से हुई क्षति की पूर्ति तो संभव नहीं है,लेकिन उनके आदर्श विचारों पर चलकर समाज सेवा को समर्पित रहकर उन्हें हमेशा याद किया जाएगा। सभा में आई एफ डब्लू जे के महामंत्री जेसाराम माली, कुंदनमल राठी,मंत्री महेंद्र कुमार माली, प्रचार मंत्री सेसाराम गहलोत, सुरेंद्रसिंह भाटी, अशोक सोनी,नगर पालिका पार्षद लक्ष्मण परिहार, पूर्व पार्षद नेनमल जैन, रणछोड़ सैन, अरविंद पराहिया, विनोद खंडेलवाल, राजेश सोनी,भाजपा किसान मोर्चा नगरध्यक्ष संजय सोनी, छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष गौतम मीणा, हीरालाल माली, निकुल मीणा, मिक्कु वोरा भी उपस्थित रहे। सभा की समाप्ति के बाद डाक बंगले में आई एफ डब्लू जे की बैठक रखी गई,जिसमें शाखाध्यक्ष मनोज अग्रवाल के निधन पर दु:ख जताते हुए सर्व समति से शोक प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में आईएफ डब्लू जे तहसील शिवगंज के सभी मीडिया कर्मी उपस्थित रहे। अंत में मीडिया प्रभारी हेमंत अग्रवाल व मंत्री महेंद्र माली ने सभी जनों का आभार जताया।