views
बीयर की बोतल में कीटाणुओं के होने से मचा बवाल
साण्डेराव।राज्य सरकार की और से आवंटित सिंदरू हाइवे पर चल रही देशी व अंग्रेजी शराब की दुकान पर एक टर्बो बियर की बोतल कीटाणु व कचरा दिखने के बाद दुकानदार व ग्राहक के बीच तीखी नोक झोंक हो गई,देखते ही देखते शराब की दुकान पर लोगों का मजमा लग गया।इस बीच दुकान के मालिक ने समझाइश कर ग्राहक को दुसरी बीयर की बोतल देकर मामले को शांत करवाया। शराब ठेकेदार हरिश मेवाड़ा साण्डेराव ने बताया कि आजकल शराब के गौदामों पर तथा बीयर बनाने वाली कंपनी के अधिकारीयों एवं कर्मचारियों की लापरवाही के चलते इस तरह की कुछ बोतलें कार्टून से मिल रही है।रविवार को हमारी दुकान पर पर एक कंपनी के बीयर की बोतल में काफी कीटाणु व कचरा मिलने से उपभोक्ता भड़क गया।हालांकि उपभोक्ता को दुसरी बीयर देकर समझाइश के बाद भेज दिया।
-जानलेवा साबित हो सकती है इस तरह की बीयर शराब व्यवसायी के साथ विशेषज्ञों ने बताया कि कंपनी की और से लापरवाही पुर्वक इस तरह के कचरे व कीटाणुओं से भरी बीयर लोगों के लिए जानलेवा साबित हो सकती है,बीयर में कीटाणुओं के होने से पोइजन बन जाता है।