views
छोटीसादड़ी। कोरोना के चलते कॉलेज निदेशालय जयपुर के निर्देशानुसार चालू सत्र 2020-21 एक्स स्टूडेंट को भी अगली कक्षा में प्रमोट किए गए हैं। ऐकेडमिक डायरेक्टर जगन्नाथ सोलंकी ने बताया कि हरीश आंजना कॉलेज के कला,वाणिज्य,बीसीए वर्ग के छात्रों को द्वितीय तथा तृतीय वर्ष में प्रमोट किया गया है। नियम अनुसार अगली कक्षा में प्रवेश लेवे। प्रथम वर्ष में प्रवेश प्रक्रिया चालू है। अतः कक्षा 12वीं में उत्तीर्ण छात्र-छात्रा प्रवेश हेतु महाविद्यालय से प्रवेश आवेदन पत्र भरकर आवश्यक दस्तावेज जैसे टी.सी, माइग्रेशन, अंक तालिका, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र संबंधित दस्तावेज के साथ प्रवेश लेवे। प्रथम वर्ष में जुलाई से ही अधिकांश छात्रों ने प्रवेश ले लिया है। प्रथम वर्ष में विश्वविद्यालय द्वारा सीटें निर्धारित है। 31 अगस्त तक प्रवेश आवेदन महाविद्यालय में जमा करावे। स्नातक अंतिम वर्ष एवं स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष की परीक्षा जल्द ही प्रारंभ होगी। अंतिम वर्ष के छात्रों को परीक्षा देनी होगी। उसकी सूचना निदेशालय उच्च शिक्षा से एवं विश्वविद्यालय से प्राप्त होते ही सूचना पट पर लगा दी जावेगी।