views
छोटीसादड़ी। उपखंड क्षेत्र के सुबी,गोमाना, केसुन्दा पंचायतों के विभिन्न विद्यालयों का औचक निरीक्षण सीबीईओ महेंद्र कुमार गुप्ता व एसीबीईओ चंद्रप्रकाश तेली द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान अध्यापक उपस्थिति जांच, सोशल डिस्टेंसिंग, सेनेटाइज व हाथ धोने की व्यवस्था के साथ ही विद्यालय में चल रहे रिकॉर्ड संधारण कार्य का अवलोकन कर संबंधित कार्य व शिक्षक मूल्यांकन प्रपत्र भरने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। सीबीईओ ने बताया कि निरीक्षण के दौरान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुबी में सुभाष चंद्र कुमार, रीछपाल सिंह तथा दिनेश चंद्र मीणा व्याख्याता अनुपस्थित तथा रमण कुमार गहलोत अध्यापक तथा कैलाश चंद्र शर्मा शारीरिक शिक्षक आकस्मिक अवकाश पर पाए गए। वही, कंटेंटमेंट जॉन में निवासरत दो शिक्षक राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय अचारी तथा एक शिक्षक राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मलावदा वर्क होम पाए गए। प्राथमिक विद्यालय देवखेड़ा में समस्त स्टाफ उपस्थित पाया गया। एमडीएम व अन्य आवश्यक संस्था प्रधान के अलावा अधीनस्थ शिक्षक को देने हेतु निर्देश दिए। मिनी आंगनवाड़ी केंद्र देवखेड़ा व आंगनवाड़ी केंद्र अचारी में किचन गार्डन का अवलोकन किया गया। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय धामनिया रोड में अपूर्ण किचन शेड निर्माण के संबंध में नोटिस जारी किया गया।